एमए-हिन्दी, एमए-अंग्रेजी, एम.फार्मेसी सहित अन्य कोर्सों की प्रवेश परीक्षा आयोजित

एमए-हिन्दू स्टडीज की प्रवेश परीक्षा आज। 

एमए-हिन्दी, एमए-अंग्रेजी, एम.फार्मेसी सहित अन्य कोर्सों की प्रवेश परीक्षा आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में वीरवार को पीजी पाठ्यक्रमों- एमए-हिन्दी, एम.फार्मेसी-इंडस्ट्रियल फार्मेसी, फार्मास्यूटिकल केमिस्ट्री, फार्माकोलोजी, फार्माकोग्नोसी, ड्रग रेगुलेटरी एफेयर्स, एमसीए, एमएससी-कंप्यूटर साइंस, एमएससी-कंप्यूटर साइंस (डाटा साइंस एंड मशीन लर्निंग) तथा एमए-अंग्रेजी पाठ्यक्रम की प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई।  

डीन, एकेडमिक अफेयर्स प्रो. ए.एस. मान तथा कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने प्रवेश परीक्षा के लिए बनाए गए विभिन्न परीक्षा केंद्रों की विजिट कर परीक्षा व्यवस्था को जांचा। प्रो. मान व प्रो. तनेजा ने परीक्षा केन्द्र पर पर्यवेक्षकों, परीक्षा केन्द्र अधीक्षकों व अन्य स्टाफ को प्रवेश परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि प्रवेश परीक्षाएं सुचारू ढंग से आयोजित की जा रही हैं। इस दौरान निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी तथा पीआरओ पंकज नैन भी साथ रहे। 

19 जुलाई को दोपहर 12.30 बजे 1.45 बजे तक एमए-हिन्दू स्टडीज पाठ्यक्रम की प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी।