एमए-पत्रकारिता एवं जनसंचार, एमएससी मैथमेटिक्स व केमिस्ट्री सहित अन्य प्रवेश परीक्षाएं संपन्न
रोहतक, गिरीश सैनी। शैक्षणिक सत्र 2023-2024 में प्रवेश के लिए महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में मंगलवार को एमए-पत्रकारिता एवं जनसंचार, एमएससी मैथमेटिक्स, एमएससी-केमिस्ट्री, एमएससी मैथमेटिक्स विद कंप्यूटर साइंस, एमए साइकोलॉजी तथा एमए एप्लाइड साइकोलॉजी आदि स्नातकोत्तर (पीजी) पाठ्यक्रमों के एंट्रेंस टेस्ट आयोजित किए गए।
परीक्षा नियंत्रक डॉ. बी.एस. सिन्धु ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का दौरा कर परीक्षा संचालन व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने परीक्षा केन्द्रों पर स्टाफ को उचित दिशा-निर्देश दिए। सभी प्रवेश परीक्षाएं सुचारू रूप से शांतिपूर्वक संपन्न हुई।
एमएससी-केमिस्ट्री की प्रवेश परीक्षा सुबह 10 से 11.15 बजे तक, एमए-पत्रकारिता एवं जनसंचार, एमएससी मैथमेटिक्स तथा एमएससी-मैथमेटिक्स विद कंप्यूटर साइंस की प्रवेश परीक्षा दोपहर 12.30 से 1.45 बजे तक तथा एमए-साइकोलॉजी व एमए-एप्लाइड साइकोलॉजी की प्रवेश परीक्षा अपराह्न 3 से 4.15 बजे तक आयोजित की गई।