विभिन्न पीजी पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षाएं 26 को
रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) में 26 जून से विभिन्न स्नातकोत्तर (पीजी) पाठ्यक्रमों तथा एलएलबी (ऑनर्स) तीन वर्षीय पाठ्यक्रम की प्रवेश परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्रवेश परीक्षा के सुचारू आयोजन के लिए जरूरी तैयारियां कर ली हैं।
परीक्षा नियंत्रक डॉ बी.एस. सिंधु ने बताया कि 26 जून को प्रातः 10:00 से 11:15 बजे तक एम.ए. (लोक प्रशासन) तथा जीव विज्ञान संकाय (लाइफ साइंसेज ग्रुप) - एम.एस.सी. (बॉटनी/जूलॉजी/एनवायरमेंटल साइंस/एनवायरमेंटल बायोटेक्नोलॉजी/बायोटेक्नोलॉजी /एग्रीकल्चर बायोटेक्नोलॉजी) की प्रवेश परीक्षा होगी। 26 जून को दोपहर 12:30 बजे से 1:45 बजे तक इमसॉर के प्रबंधन (एमबीए) पाठ्यक्रम तथा एमडीयू सीपीएएस (गुरुग्राम) के पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा होगी। 26 जून को अपराह्न 3:00 बजे से 4:15 बजे तक एम.एस.सी. (फॉरेंसिक साइंस), एम.कॉम., एम.ए. (समाजशास्त्र) की परीक्षा आयोजित की जाएगी। प्रवेश परीक्षा के रोल नंबर/प्रवेश पत्र वेबसाइट/प्रवेश पोर्टल पर उपलब्ध है।