उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलोजी के इनक्यूबेशन सेंटर तथा एमएसएमई, रोहतक के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
प्रो. राहुल ऋषि तथा डा. संदीप मलिक की अध्यक्षता में राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों को इनक्यूबेशन सेंटर की सुविधाओं की उपलब्धता बारे बताया गया और उन्हें स्टार्टअप शुरू करने के लिए प्रेरित किया गया। प्रो. प्रभाकर कौशिक, प्रो. विनीत कुमार, डा. रविन्द्र सहदेव व इंजीनियर रविन्द्र कुंडू ने कार्यक्रम का समन्वयन किया। एमएसएमई, रोहतक के निदेशक आरके सिंह ने उद्यमिता के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया और स्टार्टअप को बढ़ावा देने वाली योजनाओं बारे जानकारी दी।