एमएसएमई द्वारा एंटरप्रेन्योरशिप कम स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम आयोजित
रोहतक, गिरीश सैनी । भारत सरकार के सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय (एमएसएमई) के रोहतक में स्थापित एमएसएमई टेक्नोलॉजी सेंटर द्वारा महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में एंटरप्रेन्योरशिप कम स्किल डेवलपमेंट ऑन कैड एंड थ्री डी प्रिंटिंग प्रोग्राम का उद्घाटन एवं आयोजन यूआईईटी में इनक्यूबेशन सेंटर (मदवि) के संयोजन से किया गया। प्रो. राहुल ऋषि की अध्यक्षता में, डॉ. प्रभाकर कौशिक, डॉ. दीपक छाबड़ा व डॉ. रविंद्र कुमार के निरीक्षण में इस वर्कशॉप का शुभारंभ किया गया।
इसमें मुख्य रूप से स्टार्टअप इंडिया, स्टैंड अप इंडिया, प्रधानमंत्री सृजन योजना, मेक इन इंडिया, आईएसओ-9001:2015, जीरो डिफेक्ट जीरो इफ़ेक्ट आदि महत्वपूर्ण विषयों पर प्रकाश डाला जाएगा। इसके अलावा भारत सरकार की ओर से एमएसएमई के तहत यंग एंटरप्रेन्योर्स के लिए विभिन्न स्कीमों और सब्सिडीज के बारे में अवगत कराया जाएगा। यंग एंटरप्रेन्योर्स को अपना नया प्लांट, इंडस्ट्री/ सेटअप करने के बारे में भी बताया जाएगा।