मेरी मातृभाषा की मुख्य विशेषताएं विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित
रोहतक, गिरीश सैनी। उच्चतर शिक्षा विभाग, हरियाणा के दिशा-निर्देशों के तहत लाल नाथ हिंदू कॉलेज में प्राचार्य डॉ अनिल कुमार तनेजा की अध्यक्षता में -मेरी मातृभाषा की मुख्य विशेषताएं विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में 39 विद्यार्थियों ने उक्त विषय पर हिंदी, अंग्रेजी, पंजाबी व संस्कृत भाषा में अपने विचार प्रस्तुत किए।
प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रमाण पत्र वितरित करते हुए प्राचार्य डॉ अनिल कुमार तनेजा ने कहा कि विविध भाषाओं के ज्ञान से हम देश-विदेश की विभिन्न संस्कृतियों व संस्कारों से जुड़ सकते हैं। कार्यक्रम संयोजक डॉ. अंजू देशवाल ने कहा कि अगर युवा अपनी शक्ति, सोच व विचार सकारात्मक रखते हैं, तो देश का भविष्य उज्ज्वल है। निर्णायक की भूमिका डॉ मीनाक्षी गुगनानी, डॉ सुमित दहिया, डॉ रजनी कुमारी, डॉ सीमा गोसाई व किरण देवी ने निभाई। सह संयोजक डॉ मीनाक्षी गुगनानी ने आभार व्यक्त किया। इस मौके पर डॉ. हर्षिता, डॉ. प्रवीन शर्मा, डॉ प्रदीप, चन्द्रिका व सीमा देवी मौजूद रहे।