निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रीति प्रथम, तनु द्वितीय
रोहतक, गिरीश सैनी। राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय में द्वितीय हरियाणा गर्ल्स बटालियन एनसीसी इकाई द्वारा निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सीटीओ सुमन कुमारी ने कैडेट्स को बताया कि लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। सरदार पटेल ने भारत के राजनीतिक एकीकरण में प्रमुख भूमिका निभाई थी। उन्होंने बताया कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने 565 रियासतों का विलय कर भारत को एक राष्ट्र बनाया था।
प्राचार्य डॉ रश्मि लोहचब ने बताया कि यह दिन देश की एकता को बनाए रखने के उद्देश्य से मनाया जाता है। निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रीति प्रथम, तनु दूसरे तथा सानिया तीसरे स्थान पर रही। इस दौरान अनीता एवं एनसीसी कैडेट्स मौजूद रहे।