वैदिक गणित एड ऑन कोर्स की मूल्यांकन परीक्षा आयोजित
रोहतक, गिरीश सैनी। लाल नाथ हिंदू कॉलेज के कैरियर गाइडेंस एवं प्लेसमेंट सेल व गणित विभाग के तत्वावधान में प्राचार्य डॉ अनिल कुमार तनेजा की अध्यक्षता में आयोजित 30 दिवसीय एड ऑन कोर्स- वैदिक गणित के तहत विद्यार्थियों के मूल्यांकन के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया।
सेल संयोजिका डॉ सन्नी कपूर ने बताया कि इस कोर्स के माध्यम से विद्यार्थी वैदिक गणित के विभिन्न सूत्रों के माध्यम से बड़ी-बड़ी संख्याओं को जोड़ना, घटाना, गुणा करना, विभाजित करना, संख्याओं का वर्गमूल, घनमूल, गुणनफल, एलसीएम, एचसीएफ जैसी समस्याओं को बहुत ही कम समय में हल करने में सक्षम हुए हैं। इस कोर्स में 35 विद्यार्थी पंजीकृत है।
इस मौके पर प्राचार्य डॉ अनिल कुमार तनेजा, डॉ मीनाक्षी गुगनानी, डॉ संदीप कुमार, मंजू, मधु विज, सोनम, प्रियंका साहनी, संतोष आदि मौजूद रहे। /12/04/2024