देश के प्रत्येक नागरिक का अपने सैनिकों से विशेष स्नेहः एसडीएम विवेक आर्य
रोहतक, गिरीश सैनी। सशस्त्र बल वेटरन्स दिवस-2024 के अवसर पर रोहतक के एसडीएम विवेक आर्य (आईएएस) ने महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय परिसर स्थित युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिकों के नेतृत्व और दूरदर्शिता ने ही आज की आर्म्ड फोर्स की नींव रखी थी।
एसडीएम विवेक आर्य ने कहा कि आज का दिन उन सभी पूर्व सैनिकों याद करने का भी दिन है, जिन्होंने देश के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। उन्होंने कहा कि इस देश का प्रत्येक नागरिक, चाहे वह किसी भी क्षेत्र का हो, हमारे सैनिकों के प्रति विशेष स्नेह रखता है। सशस्त्र सेना वेटरन्स दिवस कार्यक्रम में वेटरन्स और शहीदों की वीरांगनाओं को सम्मानित भी किया गया। उल्लेखनीय है कि वेटरन्स डे फील्ड मार्शल केएम करियप्पा (प्रथम सेना अध्यक्ष) की सेवानिवृत्ति की तिथि के अवसर पर मनाया जाता है।
इस दौरान जिला सैनिक बोर्ड के मुख्य लिपिक रणजीत सिंह देशवाल, जगबीर सिंह, राज सिंह, राजपाल सिंह, हरीश कुमार, करनैल सिंह, दिनेश कुमार व रविंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।