पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए हर नागरिक वृक्षारोपण अभियान से जुड़े: सीजेएम डॉ. तरन्नुम खान
रोहतक, गिरीश सैनी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी डॉ. तरन्नुम खान ने स्थानीय अर्पण मानसिक दिव्यांग संस्थान का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने स्कूल का भी निरीक्षण किया तथा बच्चों से संवाद किया। उन्होंने स्कूल परिसर में पौधारोपण कर पौधे लगाने का संदेश दिया।
डॉ. तरन्नुम खान ने स्कूल परिसर में बच्चों के साथ दो पौधे लगाए तथा उपस्थितगण का आह्वान किया कि वे पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाए। उन्होंने कहा कि हमें अपने बच्चों की तरह पौधों की देखभाल करनी चाहिए ताकि वे भविष्य में पेड़ बनकर हमें अनेक लाभ प्रदान करें। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी नागरिकों को पौधारोपण अभियान में शामिल होकर इस अभियान को सफल बनाना चाहिए।