अच्छा स्वास्थ्य प्राप्त करना हर व्यक्ति का अधिकारः निगम पार्षद अंजू सैनी
विश्व स्वास्थ्य दिवस पर पोस्टर मेकिंग, स्लोगन लेखन व पेंटिंग प्रतियोगिता के विजेता सम्मानित किए।

रोहतक, गिरीश सैनी। स्वस्थ भविष्य, स्वस्थ समाज और स्वस्थ राष्ट्र के निर्माण के लिए स्वास्थ्य बारे जागरूक होना जरूरी है। उत्तम स्वास्थ्य ही स्वस्थ समाज एवं राष्ट्र का आधार है। यह उद्गार रोहतक नगर निगम के वार्ड 8 की पार्षद अंजू सैनी ने विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में राजकीय उच्च विद्यालय सुखपुरा में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए व्यक्त किए।
निगम पार्षद अंजू सैनी ने अपने प्रेरणादायी संबोधन में कहा कि शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य का अच्छा होना भी अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि अच्छा स्वास्थ्य प्राप्त करना हर व्यक्ति का अधिकार है। उन्होंने स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया। उन्होंने शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए पोषक खानपान एवं नियमित व्यायाम को दिनचर्या का हिस्सा बनाने का आह्वान भी किया।
विद्यालय की प्राचार्या उषा लठवाल ने मुख्य अतिथि का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इस दौरान एक पोस्टर मेकिंग, स्लोगन लेखन व पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और स्वास्थ्य जागरूकता का संदेश देते हुए पोस्टर बनाए।
मुख्य अतिथि अंजू सैनी ने प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया और उनकी कला की सराहना की। उन्होंने कहा कि पोस्टर, पेंटिंग, कोलाज, निबंध लेखन, नुक्कड़ नाटक व भाषण के अलावा आज के सोशल मीडिया के दौर में विद्यार्थी तकनीक का प्रयोग करते हुए रील बना कर भी स्वस्थ जीवन और स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैला सकते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को शपथ दिलाई कि वे अपने घर, गली-मोहल्ले व विद्यालय में न तो गंदगी फैलाएंगे और न ही किसी को फैलाने देंगे। इस मौके पर समाज सेविका वेदवती सैनी, अनुराधा सैनी, जिला रेडक्रास सोसायटी के पूर्व सचिव आर.पी. सैनी, राजबीर शर्मा, वंदना देवी सहित स्कूल के अध्यापक एवं अन्य स्टाफ सदस्य व विद्यार्थी मौजूद रहे।
बॉक्स-
स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में महक प्रथम, नेहा दूसरे व लक्ष्मी तीसरे स्थान पर रही। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में राशि ने प्रथम, मुस्कान ने दूसरा व वंश ने तीसरा स्थान पाया। पेंटिंग प्रतियोगिता में जूली पहले, संध्या दूसरे व अंशु तीसरे स्थान पर रहे।