प्रत्येक खेल व्यक्ति को अनुशासन सिखाता हैः राजेश जैन
7वां गली प्रीमियर लीग - क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू।
रोहतक, गिरीश सैनी। एलपीएस बोसार्ड द्वारा प्रायोजित गली प्रीमियर लीग - क्रिकेट टूर्नामेंट के सातवें सीजन का आगाज पुरानी आईटीआई मैदान में धूमधाम से हुआ। इस टूर्नामेंट में रोहतक सहित पूरे हरियाणा से 45 टीमें भाग ले रही है।
बतौर मुख्य अतिथि, समाजसेवी राजेश जैन ने पहली गेंद खेलकर टूर्नामेंट का शुभांरभ किया। मुख्य अतिथि राजेश जैन ने कहा कि हम पहले सीजन से इस टूर्नामेंट के साथ जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक खेल व्यक्ति को अनुशासन सिखाता है। आज की इस भाग-दौड़ भरी जिंदगी में शारीरिक श्रम कम होने के चलते खेलों की अहमियत बढ़ गई है।
इस दौरान मुख्य अतिथि ने खिलाडियों के लिए टी-शर्ट्स का लोकार्पण भी किया। टूर्नामेंट का पहला मैच जीतने वाली टीम व मैन ऑफ दी मैच खिलाड़ी को पुरस्कृत किया गया। आयोजन टीम के सदस्यों एडवोकेट मधुर अरोड़ा, हितेश लखीना, रचिन, वासु, अमन भंडुला व पारस ने मुख्य अतिथि राजेश जैन को स्मृति चिह्न भेंट किया तथा आभार व्यक्त किया। इस मौके पर राजीव जैन, सन्नी निझावन, शीतल सहित काफी संख्या में क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहे।