प्रत्येक विद्यार्थी निरक्षर व्यक्तियों को साक्षर बनाने का प्रयास करेः सुनित मुखर्जी

अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर जागरूकता एवं संभाषण प्रतियोगिता आयोजित।

प्रत्येक विद्यार्थी निरक्षर व्यक्तियों को साक्षर बनाने का प्रयास करेः सुनित मुखर्जी

रोहतक, गिरीश सैनी। अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के उपलक्ष्य में महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के अंग्रेजी एवं विदेशी भाषा विभाग में जागरूकता एवं संभाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

एमडीयू के निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी ने विद्यार्थियों को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के इतिहास तथा महत्व बारे जागरूक किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी को- इच वन, टीच वन का ध्येय लेकर समाज में निरक्षर व्यक्तियों को साक्षर बनाने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने बताया कि वर्ष 2024 का थीम बहुभाषायी शिक्षा पर केन्द्रित है। हरियाणा में वर्ष 1996 में साक्षरता मिशन के प्रयासों का उल्लेख सुनित मुखर्जी ने विशेष रूप से किया।

अंग्रेजी विभागाध्यक्ष प्रो. रणदीप राणा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। विद्यार्थियों ने- वन बुक, वन पेन, वन चाइल्ड, वन टीचर कैन चेंज द वर्ल्ड थीम पर अपनी अभिव्यक्ति दी। 18 विद्यार्थियों ने इस विषय पर अभिव्यक्ति दी। कार्यक्रम समन्वयन प्राध्यापिका प्रो. रश्मि मलिक ने किया। समन्वयन सहयोग शोधार्थी प्रिया तथा अनन्या ने दिया। इस दौरान विभाग के प्राध्यापक, शोधार्थी एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।