हर ग्रामीण पौधे लगाकर करें उनकी देखरेख: सीजेएम डॉ. तरन्नुम खान

सीजेएम ने खरावड़ गांव में किया पौधारोपण शिविर का शुभारंभ। 

हर ग्रामीण पौधे लगाकर करें उनकी देखरेख: सीजेएम डॉ. तरन्नुम खान

रोहतक, गिरीश सैनी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी डॉ. तरन्नुम खान ने गांव खरावड़ में दो पौधे लगाकर पौधारोपण शिविर का शुभारंभ किया। उन्होंने मंदिर परिसर में ग्राम पंचायत द्वारा बनवाए गए वृद्ध आराम कक्ष का भी उद्घाटन किया।

सीजेएम डॉ. तरन्नुम खान ने कहा कि हमें ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने चाहिए, क्योंकि वर्तमान समय में वातावरण प्रदूषित हो चुका है। उन्होंने ग्रामीणों का आह्वान किया कि वे पौधारोपण के साथ-साथ इन पौधों की देखरेख भी करें। पेड़ों से हमें कई लाभ मिलते है। पेड़ हमें जीवनदायिनी ऑक्सीजन देने के साथ-साथ छाया, फल, लकड़ी इत्यादि भी प्रदान करते है। इस मौके पर खरावड़ गांव वासी व अन्य पंचायत पदाधिकारी मौजूद रहे।