लोकतंत्र को सुदृढ़ बनाने में एक-एक वोट मूल्यवान हैः सुनित मुखर्जी

एनएसएस वॉलिंटियर्स को मतदाता शपथ दिलवाई।

लोकतंत्र को सुदृढ़ बनाने में एक-एक वोट मूल्यवान हैः सुनित मुखर्जी

रोहतक, गिरीश सैनी। प्रत्येक नागरिक को राष्ट्रीय हित में नागरिक कर्तव्य बोध का पालन करते हुए मतदान अवश्य करना चाहिए। लोकतंत्र को सुदृढ़ बनाने में एक-एक वोट मूल्यवान है। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) शिविर में सोमवार को ये आह्वान निदेशक जनसंपर्क एवं विश्वविद्यालय स्वीप नोडल अधिकारी सुनित मुखर्जी ने किया।

स्वीप अभियान के तहत सुनित मुखर्जी ने राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारियों तथा वॉलिंटियर्स को मतदाता शपथ दिलवाई। सुनित मुखर्जी ने कहा कि एनएसएस वॉलिंटियर्स को स्वीप अभियान का सक्रिय वालंटियर बनकर मतदाताओं को 5 अक्टूबर को निर्धारित हरियाणा विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए प्रेरित करना होगा।

एनएसएस कार्यक्रम समन्वयिका डॉ सविता राठी ने इस अवसर पर एनएसएस वालंटियर्स से मतदान अवश्य करने की अपील की। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ अंजू पंवार ने कार्यक्रम संचालन किया। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ जितेंद्र राठी तथा डॉ एकता भी मौजूद रहे।