एक पेड़ मां के नाम अभियान को सार्थक बनाने में सभी का सहयोग जरूरी: समाजसेवी राजेश जैन
सेक्टर-1 स्थित त्रिकोणी पार्क में 225 पौधे लगाए।
रोहतक, गिरीश सैनी। एलपीएस बोसार्ड, बी.पी. जैन स्किल डेवलपमेंट सेंटर तथा यूपीएस लक्ष्मी के संयुक्त तत्वाधान में जारी पौधारोपण अभियान के तहत स्थानीय सेक्टर-1 स्थित त्रिकोणी पार्क में 225 पौधे लगाए गए।
बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी राजेश जैन ने निवर्तमान पार्षद कदम सिंह अहलावत के साथ पौधारोपण किया। इस दौरान अर्जुन, पापड़ी, बालम खीरा, सांगवान, शीशम, आंवला, जामुन, ड्रम स्टिक के 225 पौधे लगाए गए।
मुख्य अतिथि राजेश जैन ने कहा कि पौधारोपण की मुहिम को इसी तरह चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर स्थान उपलब्ध होगा तो एक लाख से ज्यादा पौधे भी लगाएंगे। उन्होंने कहा कि जीवन को बचाने के लिए पौधे लगाने चाहिए और उनकी देखभाल भी स्वयं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की प्रेरणा से जारी एक पेड़ मां के नाम अभियान को सार्थक बनाने में सभी का सहयोग जरूरी है। इस दौरान दीपक, धर्मपाल, अजित, योगेश अरोड़ा, विजय खुराना, संजय खुराना, डॉ सुमित, डॉ अश्विनी, राजीव जैन, सन्नी निझावन, शीतल, पवन सहित अन्य मौजूद रहे।