गांव बनियानी में स्वास्थ्य जांच शिविर में 107 ग्रामीणों की जांच

गांव बनियानी में स्वास्थ्य जांच शिविर में 107 ग्रामीणों की जांच

रोहतक, गिरीश सैनी। लाल नाथ हिंदू कॉलेज के महिला प्रकोष्ठ के तत्वाधान में प्राचार्य डॉ अनिल कुमार तनेजा की अध्यक्षता में गांव बनियानी में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। डॉ  प्रमिला यादव ने बताया कि समाज के विकास के लिए सर्वप्रथम स्वस्थ शरीर का होना आवश्यक है। ग्रामीण पृष्ठभूमि और मूलभूत आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए इस स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।

डॉ चित्रा शर्मा ने शिविर में जांच करने पहुंचे सभी डॉक्टरों व उनकी टीम का स्वागत किया। इस शिविर में डॉ वीरपाल, डॉ सतीश, डॉ सचिन, डॉ विश्व दीपक, डॉ सोनिया, सुषमा, सुकेश और आजाद सिंह की टीम ने ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच की। इस शिविर में एचबी, शुगर टेस्ट के अलावा नेत्र व दंत जांच भी की गई। इस शिविर में कॉलेज के महिला प्रकोष्ठ के 15 वॉलिंटियर्स ने भाग लिया। इस दौरान 107 ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें उचित परामर्श दिया गया।