एमडीयू के पीजी पाठ्यक्रमों तथा पीजी पंच वर्षीय व छह वर्षीय पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं 7 दिसंबर से

एमडीयू के पीजी पाठ्यक्रमों तथा पीजी पंच वर्षीय व छह वर्षीय पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं 7 दिसंबर से

रोहतक, गिरीश सैनी । महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के पीजी पाठ्यक्रमों तथा पीजी पंच वर्षीय व छह वर्षीय पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं 7 दिसंबर से प्रारंभ होंगी।
परीक्षा नियंत्रक डॉ. बीएस सिन्धु ने बताया कि पीजी पाठ्यक्रमों- एमए, एमएससी, एम.कॉम, एम. वोक, मैनेजमेंट, एमसीए के प्रथम व तीसरे सेमेस्टर की फुल, री-अपीयर व इंप्रूवमेंट तथा चौथे सेमेस्टर की केवल री-अपीयर, पंच वर्षीय पाठ्यक्रमों- अंग्रेजी, गणित, इकोनोमिक्स, लोक प्रशासन के तीसरे, पांचवें, सातवें व नौवें सेमेस्टर की फुल, री-अपीयर व इंप्रूवमेंट तथा प्रथम, छठे व दसवें सेमेस्टर की केवल री-अपीयर व इंप्रूवमेंट, एमएफए छह वर्षीय पाठ्यक्रम के तीसरे, पांचवें, सातवें, नौवें व ग्यारहवें सेमेस्टर की फुल, री-अपीयर व इंप्रूवमेंट तथा प्रथम सेमेस्टर की केवल री-अपीयर व इंप्रूवमेंट, पंच वर्षीय पाठ्यक्रमों एनईपी स्कीम के प्रथम सेमेस्टर फ्रेश की परीक्षाएं 7 दिसंबर से शुरू होंगी। डेटशीट मदवि वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी।