एमडीयू की पीजी डीडीई पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं 29 मई से

एमडीयू की पीजी डीडीई पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं 29 मई से

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू की पीजी डीडीई पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं 29 मई से प्रारंभ होंगी।
परीक्षा नियंत्रक प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने बताया कि पीजी डीडीई पाठ्यक्रमों- एमए, एमएससी, एम.कॉम, एम.लिब सेमेस्टर स्कीम के प्रथम, दूसरे, तीसरे व चौथे सेमेस्टर ऑफलाइन मोड, एमएससी मैथमेटिक्स सेमेस्टर स्कीम के प्रथम व तीसरे सेमेस्टर ऑनलाइन मोड, एमए-पॉलिटिकल साइंस, हिन्दी, हिस्ट्री, इकोनॉमिक्स, एम.कॉम तथा एमएससी मैथमेटिक्स सेमेस्टर स्कीम के दूसरे सेमेस्टर ऑनलाइन मोड, एम.कॉम व एमएससी मैथमेटिक्स सेमेस्टर स्कीम के चौथे सेमेस्टर ऑनलाइन मोड तथा एमए, एमएससी, एम.कॉम वार्षिक स्कीम के पहले व फाइनल वर्ष की परीक्षाएं 29 जून से प्रारंभ होंगी। उपरोक्त परीक्षाओं की डेटशीट एमडीयू वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी।