एचएसबी में एक्सेल कार्यशाला आयोजित
हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि के हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस के डाटा वर्स क्लब द्वारा बीबीए विद्यार्थियों के लिए दो दिवसीय एक्सेल कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में विद्यार्थियों को एक्सेल के विभिन्न पहलुओं से परिचित कराया गया। इस दौरान एक्सेल के बेसिक से लेकर एडवांस तक के टॉपिक्स की जानकारी दी गई, जो वर्तमान दौर में डेटा एनालिसिस और बिजनेस एनालिटिक्स के लिए आवश्यक हैं।
कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा कि वर्तमान दौर में डेटा विश्लेषण एक आवश्यक कौशल बन गया है और एक्सेल इसका एक बुनियादी उपकरण है। इस प्रकार की कार्यशालाएं विद्यार्थियों को व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करती हैं, जो उनके शैक्षणिक और व्यावसायिक विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। एचएसबी के निदेशक प्रो. विनोद कुमार ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से विद्यार्थियों को तकनीकी दक्षता प्राप्त होती है।
कार्यशाला के कोऑर्डिनेटर प्रो. दलबीर सिंह व डॉ. प्रमोद कुमार ने भी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया। इस कार्यशाला में विभाग के लगभग 50 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस कार्यशाला के प्रशिक्षक भी डाटा वर्स क्लब के सदस्य रहे, जिनमें मीनाक्षी, अंशुल, ज्योति, पूजा, आशीष, साक्षी, मोहित, जॉनी, विनय, रिया, नितेश और अपूर्व शामिल थे।