हॉस्पिटैलिटी तथा टूरिज्म सेक्टर में करियर की बेहतरीन संभावनाएः प्रो. आशीष दहिया
आईएचटीएम में प्रवेश प्रक्रिया जारी।
रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ होटल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट (आईएचटीएम) में सत्र 2023-2024 में प्रवेश प्रक्रिया जारी है।
निदेशक आईएचटीएम प्रो. आशीष दहिया ने बताया कि संस्थान में मास्टर ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी में 30 सीटें हैं तथा मास्टर ऑफ टूरिज्म एंड ट्रैवल मैनेजमेंट में 40 सीटें हैं। इन दोनों दो वर्षीय पाठ्यक्रमों में ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 जून है।
वहीं, बारहवीं कक्षा उपरांत आईएचटीएम में उपलब्ध पाठ्यक्रम हैं- चार वर्षीय बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टैक्नोलॉजी- 60 सीटें, चार वर्षीय बैचलर ऑफ टूरिज्म एंड ट्रैवल मैनेजमेंट- 60 सीटें तथा पांच वर्षीय मास्टर ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टैक्नोलॉजी- 60 सीटें। इन तीनों पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 12 जून तक किया जा सकता है।
निदेशक आईएचटीएम प्रो. आशीष दहिया ने बताया कि हास्पिटैलिटी तथा टूरिज्म सेक्टर में करियर की बेहतरीन संभावनाएं हैं। प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए आईएचटीएम से संपर्क कर सकते हैं।