दोआबा कालेज के बीएजेएमसी के विद्यार्थियों का बढिय़ा प्रदर्शन
जालन्धर, 28 अगस्त, 2021: प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कॉलेज के जर्नलिज्म के विद्यार्थियों ने जीएनडीयू की परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने कॉलेज का नाम रोशन किया। बीएजेएमसी समैस्टर-5 की विद्यार्थी मिताली ने 450 में से 363 अंक लेकर जीएनडीयू में चौथा, निकिता ने 355 अंक लेकर आठवां, आँचल ने 354 अंक लेकर दसवां और शिवालिका तथा राशी ने 353 अंक लेकर संयुक्त रूप से अंक लेकर जीएनडीयू में 12वां स्थान प्राप्त किया।
प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने विभागाध्यक्षा डा.सिमरण सिद्धू, मेधावी विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को इस उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि कॉलेज के जर्नल्जिम विभाग के विद्यार्थी सदैव ही बढिय़ा प्रदर्शन करते रहें हैं तथा प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया उद्योग में ज्यादातर कॉलेज के जर्नलिज्म विभाग के विद्यार्थी ही कार्य कर रहें हैं। गौरतलब है कि कॉलेज के जर्नलिज्म एवं मॉस कम्यूनिकेशन के विद्यार्थियों को प्रेक्टिकल एक्सपीरियंस देने के लिए लैटेस्टस उपकरणों से सुसज्जित ऑडियो विडियो टी.वी. स्टूडियो है तथा इसके साथ ही जालन्धर में एकमात्र कम्यूनिटी रेडियो राबता 90.8 एमएचजेड भी कार्यरत है।