दोआबा कॉलेज के कॉमर्स के विद्यार्थियों का बढिय़ा प्रदर्शन
जालन्धर, 7 अगस्त, 2023: प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कॉलेज की पोस्ट ग्रेजूएट कॉमर्स एवं बिज़नेस मैनेजमेंट विभाग के विद्यार्थियों ने जीएनडीयू की परीक्षाओं में बढिय़ा प्रदर्शन करते हुए अपने कॉलेज का नाम रोशन किया। बीकॉम समैस्टर-4 के विद्यार्थियों- मोहित कुमार ने 700 में से 558 अंक प्राप्त कर जीएनडीयू में पाँचवा, काजल ने 556 अंक प्राप्त कर सातवां, वंदना ने 555 अंक प्राप्त कर दसवां, 547 अंक प्राप्त कर जीएनडीयू में 24वां स्थान प्राप्त किया।
प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने विभागाध्यक्ष डा. नरेश मल्होत्रा, मेधावी विद्यार्थियों और उसके अभिभावकों को इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए कहा कि कॉलेज का पोस्ट ग्रेजूएट कॉमर्स एवं बिज़नेस मैनेजमेंट विभाग अग्रणी विभागों में से एक है क्योंकि यह सारा वर्ष विद्यार्थियों को विभिन्न परीक्षाओं जैसे कि सीए, कम्पनी सेक्रेटरी आदि की तैयारी का आयोजन करता रहता है ताकि विद्यार्थी समय रहते परीक्षा पास कर अपना करियर बना सकें। कॉलेज में प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी, डा. नरेश मल्होत्रा, प्रो. गरिमा चोढ़ा, प्रो. सुरजीत कौर, प्रो. सोनिया कोलड़ा, डा. सुरिंदर शर्मा, डा. अमरजीत सिंह, डा. निताशा, प्रो. रजनी धीर आदि ने इन मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया।