दोआबा कालेज के जर्नालिज्म के विद्यार्थियों द्वारा मीडिया उत्सव समागम में बढ़िया प्रदर्शन
दोआबा कालेज में प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी, डॉ. सिमरन सिद्धू एवं प्राध्यापक विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए ।

जालन्धर, 12 अप्रैल, 2025: दोआबा कालेज के पोस्ट ग्रैजुएट जर्नालिज्म एवं मॉस कम्युनिकेशन्स के विद्यार्थियों द्वारा इन्द्र कुमार गुजराल पंजाब टैक्नीकल यूनिवर्सिटी द्वारा हाल ही में आयोजित मीडिय उत्सव समागम में बढ़िया प्रदर्शन कर अपने शिक्षण संस्थान का नाम रोशन किया । इस मीडिया उत्सव में देश की 17 यूनिवर्सिटीयों एवं कॉलेजों के विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में भाग लिया जिसमें दोआबा कॉलेज के एम.ए. जेएमसी के विद्यार्थियों हितेश एवं करण ने क्विज़ कम्पीटिशन में दूसरा स्थान प्राप्त किया तथा हितेश ने कैप्शन राईटिंग कम्पीटिशन में तीसरा स्थान प्राप्त किया ।
प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी, डॉ. सिमरन सिद्धू-विभागाध्यक्षा एवं प्राध्यापकों ने कालेज में इन विद्यार्थियों को इस उपलब्धि के लिये सम्मानित किया ।