राज्य स्तरीय रोप स्कीपिंग प्रतियोगिता में पीएमश्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय के खिलाडिय़ों का शानदार प्रदर्शन

राज्य स्तरीय रोप स्कीपिंग प्रतियोगिता में पीएमश्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय के खिलाडिय़ों का शानदार प्रदर्शन

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त एवं पीएमश्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय के अध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि भिवानी स्थित भिवानी पब्लिक स्कूल द्वारा आयोजित करवाई गई राज्य स्तरीय रोप स्कीपिंग प्रतियोगिता में जिला के गांव घुसकानी स्थित नवोदय विद्यालय के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। हरियाणा रोप स्कीपिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में 17 विद्यालयों के लगभग 400 खिलाडिय़ों ने भाग लिया। 

उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता के लड़कियों के अंडर-14 आयु वर्ग में विद्यालय की छात्रा निकिता ने प्रथम तथा लडक़ों के अंडर-17 आयु वर्ग में विद्यालय के आर्यन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। लड़कियों के अंडर-17 आयु वर्ग में विद्यालय की छात्रा निधि व लडक़ों के वर्ग में यश खत्री ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। लडक़ों के अंडर-19 आयु वर्ग में विद्यालय के छात्र दीपांशु को प्रथम स्थान मिला। इसके अलावा पीएमश्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय घुसकानी के विद्यार्थियों ने अन्य आयु वर्गों में द्वितीय व तृतीय पुरस्कार भी जीते।

प्राचार्य राजेश गुप्ता ने विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए तथा उन्हें बधाई दी। उन्होंने बताया कि प्रथम पुरस्कार विजेताओं को साइकिल, द्वितीय पुरस्कार विजेताओं को ट्रेवलिंग बैग व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को लेपटॉप बैग भेंट किए गए। शारीरिक शिक्षा अध्यापक भूपेंद्र सिंह व पूजा चौधरी ने भी विजेता खिलाडिय़ों को बधाई दी।