दोआबा कॉलेज के कम्यूटर साईंस एवं आईटी के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन
जालन्धर: प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कॉलेज के कम्पयूटर साईंस एवं आईटी विभाग के विद्यार्थियों ने जीएनडीयू की परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने कॉलेज का नाम रोशन किया। बीसीए समैस्टर-3 के करण कुमार ने 300 में से 243 अंक लेकर जीएनडीयू में चौथा स्थान प्राप्त किया। बीएससी आईटी समैस्टर-4 की छात्रा प्रिया ने 400 में से 330 अंक लेकर जीएनडीयू में तीसरा, रमनप्रीत कौर ने 296 अंक लेकर 11वां और पलक कौंडल ने 295 अंक लेकर जीएनडीयू में 13वां स्थान प्राप्त किया। बीएससी आईटी समैस्टर-6 के विद्यार्थी सुनीत कुमार ने 2300 में से 1820 अंक लेकर पाँचवां, तनु शर्मा ने 1811 अंक लेकर जीएनडीयू में छठा स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार बीवॉक (मॉर्डन ऑफिस प्रैकटीसिस) ससैस्टर-2 की छात्रा गगनदीप कौर ने 400 में से 297 अंक लेकर पहला, दमनप्रीत कौर ने 262 अंक लेकर दूसरा और दीपिका ने 240 अंक लेकर जीएनडीयू में तीसरा स्थान प्राप्त किया। बीवॉक (मॉर्डन ऑफिस प्रैकटीसिस) ससैस्टर-4 के विद्यार्थी हरश रॉय ने 400 में से 273 अंक लेकर पहला और राजदीप कौर ने 256 अंक लेकर जीएनडीयू में दूसरा स्थान प्राप्त किया। बीवॉक (मॉर्डन ऑफिस प्रैकटीसिस) ससैस्टर-6 की छात्रा रूची मोर्या ने 2400 में से 1977 अंक लेकर पहला, लवप्रीत कौर ने 1817 अंक लेकर दूसरा तथा गुरनाम कौर ने 1799 अंक लेकर जीएनडीयू में तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार पीजीडीसीए समैस्टर-2 की छात्रा नंदनी ने 800 में से 655, ज्योती ने 639, संजे ने 620 अंक लेकर डिसटिंकश प्राप्त की।
प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने विभागाध्यक्ष प्रो. नवीन जोशी, मेधावी विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए कहा कि कॉलेज का कम्यूटर साईंस एवं आईटी विभाग अपने विद्यार्थियों को विशेष ई-कॉन्टेंट सेन्टर तथा सॉफ्ट्वेयर डैवेलप्मेंट सैंटर की मदद से कम्यूटर साईंस एवं आईटी उद्योग के लिए दक्ष बनाता है जिसकी वजह से विभाग के विद्यार्थी गलोबल कॉम्पीटेटिव वल्र्ड के लिए योगय बनकर हर क्षेत्र में बढिय़ा प्रदर्शन करते हैं।