दोआबा कालेज के एमए जेएमसी समैस्टर-4 के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन

दोआबा कालेज के एमए जेएमसी समैस्टर-4 के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन
दोआबा कालेज के जर्नल्•िाम के एमए जेएमसी समैस्टर-4 के मेधावी विद्यार्थी। 

जालन्धर, 9 सितंबर 2021: प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कॉलेज के एमए जेएमसी समैस्टर-4 के विद्यार्थियों ने जीएनडीयू की परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने कॉलेज का नाम रोशन किया। एमएजेएमसी समैस्टर-4 के विद्यार्थी कर्नल विनोद मेहता ने 1600 में से 1404 अंक लेकर जीएनडीयू में पहला, लैफ्टिनेंट कर्नल लखविंदर सिंह ने 1396 अंक लेकर दूसरा, लैफ्टिनेंट कर्नल अजीत सिंह ने 1376 अंक लेकर तीसरा, शिवानी ने 1288 अंक लेकर सातवां, रूपाली ने 1277 अंक प्राप्त कर जीएनडीयू में नौवां, शिफाली रावल ने 1263, असीम कुमार ने 1258, मुकेश शर्मा ने 1256, शिल्पा ने 1251, सपना सोनी ने 1249 अंक प्राप्त कर जीएनडीयू में डिसटिंकशन स्थान प्राप्त किया।
 
 प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने विभागाध्यक्षा डा. सिमरण सिद्धू, मेधावी विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को इस उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि कॉलेज के जर्नल्जिम विभाग के विद्यार्थी सदैव ही बढिय़ा प्रदर्शन करते रहें हैं तथा प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया उद्योग में ज्यादातर कॉलेज के जर्नलिज्म विभाग के विद्यार्थी ही कार्य कर रहें हैं।