दोआबा कॉलेज के साईंसिस एवं एजूकेशन के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन

दोआबा कॉलेज के साईंसिस एवं एजूकेशन के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन
दोआबा कालेज के साईंस एवं एजुकेशन के मेधावी विद्यार्थी।

जालन्धर: प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कॉलेज के  साईंस एवं एजूकेशन के विद्यार्थियों ने जीएनडीयू की परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने कॉलेज का नाम रोशन किया। बीएससी नॉन-मेडिकल समैस्टर-6 के विद्यार्थी विवेक सिंह ने 2400 में से 2084 अंक लेकर जीएनडीयू में तीसरा स्थान प्राप्त किया। बी.एससी.बी.एड समैस्टर-4 की छात्रा सिमरनजीत कौर ने 500 में से 390 अंक लेकर छठा, सुषमा ने 389 अंक लेकर सातवाँ, मुसकान ने 369 अंक लेकर आठवाँ व गगनदीप सिंह ने 363 अंक लेकर जीएनडीयू में नोवाँ स्थान प्राप्त किया। बी.एससी.बी.एड समैस्टर-2 की छात्रा मलिका कौंडल ने 500 में से 342 अंक लेकर आठवाँ तथा स्वाती त्रेहन ने 339 अंक लेकर जीएनडीयू में नोवाँ स्थान प्राप्त किया। बीएससी नॉन-मेडिकल समैस्टर-6 की छात्रा शरूती ने 2400 में से 1891, तमनप्रीत कौर ने 1836 व हरमनदीप सिंह ने 1826 अंक लेकर जीएनडीयू में डिसटिंकशन प्राप्त की। इसी प्रकार बीएबीएड समैस्टर-4 की छात्रा अलीशा ने 500 में से 358 अंक लेकर दूसरा, भव्या सेठी ने 317 अंक लेकर पाँचवां, रवनीत कौर ने 316 अंक लेकर छठा व तमन्ना ने 315 अंक लेकर जीएनडीयू में सातवाँ स्थान प्राप्त किया।

 प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने फैक्लटी ऑफ साईंसिस एवं एजुकेशन विभाग के अध्यक्षों- प्रो.के.के. यादव, डा. अर्शदीप सिंह, प्रो. अरविंद नंदा, तथा डा. अविनाश चन्द्र, मेधावी विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए कहा कि कॉलेज समस्त पंजाब में डीबीटी मिनिस्ट्री ऑफ साईंस एंड टैकनॉलजी इंडिया द्वारा प्रदान किया गया स्टार स्टेटस कॉलेज है तथा डीबीटी स्कीम के अन्तर्गत साईंस के विद्यार्थियों को विभिन्न आधुनिक इक्युपमिंट प्रैकटिकलस के लिए प्रदान किए जाते हैं जिससे साईंस के विद्यार्थी हर क्षेत्र में बढिय़ा कार्य करने के योगय बनते हैं।