दोआबा कॉलेज के टूरिज्म एवं होटल मैनेजमेंट के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन
जालन्धर: प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कॉलेज के टूरिज्म एवं होटल मैनेजमेंट विभाग के बीटीएचएम के विद्यार्थियों ने जीएनडीयू की परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने कॉलेज का नाम रोशन किया। बीटीएचएम समैस्टर-2 की छात्रा रूपिंद्र कौर ने 500 में से 424 अंक लेकर जीएनडीयू में पहला, गौरव ने 409 अंक लेकर दूसरा, सविता ने 399 अंक लेकर तीसरा, तिषा ने 375 अंक लेकर जीएनडीयू में चौथा स्थान प्राप्त किया। बीटीएचएम समैस्टर-4 की छात्रा मेहक ने 400 में से 309 अंक लेकर पहला, अतिंद्रपाल सिंह ने 287 अंक लेकर दूसरा व शविंद्रप्रीत कौर ने 282 अंक लेकर जीएनडीयू में तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार बीटीएचएम ससैस्टर-6 के विद्यार्थी करणदीप ने 2900 में से 2107 अंक लेकर पहला, दीदार सिंह ने 2071 अंक लेकर दूसरा, अंजुम ने 1988 अंक लेकर तीसरा, राजेश ने 1971 अंक लेकर चौथा व सूरज ने 1921 अंक लेकर जीएनडीयू में पांचवाँ स्थान प्राप्त किया।
प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने विभागाध्यक्ष प्रो. राहुल हँस, मेधावी विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए कहा कि कॉलेज का टूरिज्म एवं होटल मैनेजमेंट विभाग अपने विद्यार्थियों को टूरिज्म एवं हॉसपिटेलिटी इंडस्ट्री के अनुरूप इन्हें कॉलेज में मौजूद दोआबा बेकरी एवं विशेष फूड प्रोडक्शन लैब में बढिय़ा ट्रेनिंग देता है जिससे इनकी होटल उद्योग में बढिय़ा प्लेसमेंट होती है।