दोआबा कालेज के बीटीएचएम के विद्यार्थियों का बढ़िया प्रदर्शन

जालन्धर, 4 अप्रैल, 2025: प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कॉलेज के बैचलर ऑफ टूरिज्म एवं होटल मैनेजमैंट (बीटीएचएम) समैस्टर 5 के विद्यार्थियों ने यूनिवर्सिटीयों की परीक्षाओं में बढ़िया प्रदर्शन करते हुए अपने शिक्षण संस्थान का नाम रोशन किया ।
बीटीएचएम समैस्टर 5 के तुशार ने 500 में से 373 अंक प्राप्त कर जीएनडीयू में दूसरा, ईशमीन कौर ने 359 अंक प्राप्त कर जीएनडीयू में तीसरा और तेगबीर सिंह ने 337 अंक प्राप्त कर जीएनडीयू में चौथा स्थान प्राप्त किया ।
प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी ने इन मेधावी विद्यार्थियों इनके प्राध्यापकों प्रो. विशाल शर्मा-विभागाध्यक्ष, प्रो. जगमीत सिंह और प्रो. हरप्रीत कौर और इनके अभिभावकों को इस उपलब्धि के लिये बधाई दी । डॉ. भण्डारी ने कहा कि गौर योग है कि दोआबा कॉलेज में जीएनडीयू के अन्तर्गत बीटीएचएम के डिग्री के कोर्स को पिछले लगभग 15 वर्षों से सफलतापूर्वक चल रहा है, इसमें इन विद्यार्थियों को समय-समय पर टूरिज्म एवं होटल उद्योग की सटीक बारीकियों और इस उद्योग से सम्बन्धित सैमीनार, वर्कशॉप्स एवं इण्डस्ट्रीयल विजीटस करवाये जाते हैं ताकि इन विद्यार्थियों की राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर बढ़िया प्लेसमैंट हो सके ।