ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी कराटे (महिला) चैंपियनशिप में गुजवि खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन
हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि की खिलाड़ियों ने महर्षि दयानंद विवि, रोहतक में आयोजित ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी कराटे (महिला) चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए विभिन्न पदक जीते। कुमाइट स्पर्धा में दो खिलाड़ियों ने व्यक्तिगत रूप से रजत पदक, जबकि काटा स्पर्धा में गुजवि टीम ने कांस्य पदक प्राप्त किया है। विजेता खिलाड़ियों ने कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई से भेंट की।
कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि खेलों और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए लगातार योजनाएं बनाकर उन्हें क्रियान्वित किया जा रहा है।
महिला खिलाड़ी अंचल ने कुमाइट स्पर्धा में 50 किग्रा भार वर्ग में तथा कशिश ने 55 किग्रा भार वर्ग में रजत पदक जीता। वहीं काटा स्पर्धा में सपना, प्राची, सुनीता व पूजा की टीम ने कांस्य पदक अपने नाम किया है। इस दौरान खेल निदेशालय के डीन प्रो. मनीष कुमार, खेल निदेशक डा. एस.बी. लुथरा, सहायक खेल निदेशक मृणालिनी नेहरा तथा टीम प्रबंधक सुरेश भी मौजूद रहे।