राष्ट्रीय एकता शिविर में एमडीयू के एनएसएस स्वयंसेवकों का उत्कृष्ट प्रदर्शन

राष्ट्रीय एकता शिविर में एमडीयू के एनएसएस स्वयंसेवकों का उत्कृष्ट प्रदर्शन

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के 12 एनएसएस स्वयंसेवकों ने अपनी टुकड़ी प्रभारी डॉ. प्रियंका सहरावत  के नेतृत्व में सीआरएसयू, जींद में उच्चतर शिक्षा विभाग, हरियाणा सरकार के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय एकता शिविर में भाग लेते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

एनएसएस प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर डॉ सविता राठी ने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य एनएसएस स्वयंसेवकों को भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विविधता, इतिहास और राष्ट्रीय गौरव से परिचित कराना था। स्वयंसेवकों को विभिन्न राज्यों के प्रतिभागियों के साथ संवाद और अनुभव साझा करने का अवसर भी मिला।

डॉ. सविता राठी ने बताया कि इस शिविर में एमडीयू के स्वयंसेवकों ने राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। अनुज  ने सांस्कृतिक गतिविधियों में प्रथम, नेहा ने दूसरा तथा निधि रानी ने पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में तीसरा स्थान हासिल किया। उन्होंने सभी पदक विजेताओं और टीम प्रभारी को हार्दिक बधाई दी।