पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय के विद्यार्थियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन
रोहतक, गिरीश सैनी। अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार ने बताया कि जिला के गांव घुसकानी स्थित पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय के विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। रोष स्किपिंग संगठन हरियाणा द्वारा स्थानीय पठानिया वर्ल्ड कैंपस में आयोजित 30 सेकंड स्पीड स्पीड रोप स्किपिंग प्रतियोगिता में विद्यालय के 21 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
14 वर्ष आयु वर्ग में लक्ष्मी ने प्रथम तथा सेजल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 17 वर्ष आयु वर्ग में यश ने प्रथम तथा नैंसी व प्रिंस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी तरह 19 वर्ष आयु वर्ग में प्रिया ने प्रथम तथा सिद्धांत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को साइकिल व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को लैपटॉप बैग व प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। प्राचार्य राजेश गुप्ता ने प्रात:कालीन प्रार्थना सभा में सभी विजेताओं को सम्मानित किया।