दोआबा कॉलेज के होटल मैनेजमेंट के विद्यार्थियों का बढिय़ा प्लेसमेंट
जालन्धर, 12 जुलाई, 2023: : प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने जानकारी देते हुए बताया कि दोआबा कॉलेज के पोस्ट ग्रेजूएट टूरिज़्म एवं होटल मैनेजमेंट विभाग के तीन वर्षीये होटल मैनेजमेंट कोर्स- बीटीएचएम के विद्यार्थियों का राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय होटलों में बढिय़ा प्लेसमेंट हुआ है जिसमें बीटीएचएम के नीरज व मनीष- ब्रजेआ हिलस, मलेशिया, सोहल- ज़िलवा एटिट्यिूड, मॉरिशियस तथा सरबजोत- ट्रिनीडैड, सिगनेचर मलेशिया, तुषार- फॉरच्यून होटल, जालन्धर, बोबी, गुलशन, अमृतपाल, रोहित व योगेश- पार्क प्लाज़ा, जयपुर में कार्य करने के लिए चयनित किए गए हैं।
प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने कहा कि कॉलेज का टूरिज़्म एवं होटल मैनेजमेंट विभाग अग्रणी विभागों में से एक है क्योंकि यह सारा वर्ष विद्यार्थियों को विभिन्न होटलों एवं टूरिज्म उद्योग में ट्रेनिंग प्रोग्रामस एवं सैमीनारस का आयोजन करता रहता है ताकि विद्यार्थी देश व विदेश के होटल उद्योग के बढिय़ा रोज़गार के मौके प्राप्त कर सकें।
डा. भंडारी ने प्रो. राजेश कुमार- विभागाध्यक्ष, प्राध्यापकों, विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को इस उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई दी।