दोआबा कालेज में भारत की एकीकरण के कर्णधार स. पटेल को समर्पित एग्जीबिशन आयोजित
जालन्धर, 23 नवम्बर, 2024: दोआबा कालेज में एनएसएस विभाग द्वारा राष्ट्रीय एकीकरण सप्ताह के तहत देश के एकीकरण के कर्णधार स. वल्लभ भाई पटेल को समर्पित एग्जीबिशन का आयोजन किया जिसमें प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी मुख्य मेहमान उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनन्दन डॉ. अर्शदीप सिंह संयोजक एनएसएस, प्राध्यापकों और विद्यार्थियों ने किया ।
इस दौरान विद्यार्थइयों से बातचीत करते हुए डॉ. विनय गिरोत्रा ने उपस्थिति को सम्बोधित करते हुए स. वल्लभ भाई पटेल के देश में एकीकरण के लिए उनके द्वारा दिये गये बहुमूल्य योगदान की विस्तारपूर्वक चर्चा की । डॉ. अर्शदीप सिंह ने विद्यार्थियों को स. पटेल जिनको कि लौह पुरुष के नाम से भी जाना जाता है, के जीवन से प्रेरणा लेकर बुलंदियों को छूने के लिये प्रेरित किया । इस मौके पर कालेज के विद्यार्थियों ने स. वल्लभ भाई पटेल के जीवन से जुड़ी अनेक उपलब्धियों तथा उनके द्वारा किये गये प्रशंसनीय कार्यों से सम्बन्धित विशेष तस्वीरों की एग्जीबिशन भी प्रदर्शित की।
प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी ने विद्यार्थियों को कहा कि उन्हें स. पटेल की दूरदर्शता तथा बढ़िया नेतृत्व करने की असीम क्षमता से प्रेरणा लेकर अपने समाज एवं कार्य क्षेत्र में बुलंदियों को छूने की भावना रखनी चाहिए । डॉ. अर्शदीप सिंह ने अन्त में धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया ।