एमकेजेके में अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस पर प्रदर्शनी आयोजित
रोहतक, गिरीश सैनी। महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय में मंगलवार को पुस्तकालय एवं इतिहास विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस व गांधी जयंती के उपलक्ष्य में महात्मा गांधी द्वारा लिखित पुस्तकों तथा अहिंसा की विचारधारा पर लिखी कोटेशंस की प्रदर्शनी लगाई गई। सभी छात्राओं व स्टाफ सदस्यों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
प्राचार्या आशा खरब ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि हमें महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। इस दौरान पुस्तकालय अध्यक्ष उर्मिला राठी, पूनम, रविता, सोनिया, सीमा, कविता आदि मौजूद रहे।