फार्मेसी विद्यार्थियों के लिए विशेषज्ञ व्याख्यान श्रृंखला शुरू
हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि के फार्मास्यूटिकल साइंसेज विभाग ने वर्तमान सत्र में फार्मेसी विद्यार्थियों के लिए विशेषज्ञ व्याख्यान श्रृंखला की शुरुआत की है, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों को उद्योग के विशेषज्ञों व अकादमिक विद्वानों से सीखने के लिए एक मंच प्रदान करना है। इस श्रृंखला का उद्घाटन विभागाध्यक्ष प्रो. सुनील शर्मा व बीफार्मा प्रथम वर्ष के प्रभारी डॉ. मनोज कुमार ने किया। विषय विशेषज्ञ के रूप में पूर्व विद्यार्थी रोहित व जगमोहन उपस्थित रहे। अन्य वक्ताओं में ड्रग कंट्रोल ऑफिसर गुरुग्राम डॉ. सुरेश वर्मा, परीक्षा नियंत्रक प्रो. यशपाल सिंगला, हिंदी विभाग की सहायक प्रोफेसर डॉ. गीतू धवन, मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष एवं ड्रग प्रिवेंशन ऑफिसर डॉ. संजय परमार, व उप पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ. नरेंद्र चौहान मौजूद रहे।
प्रो. यशपाल सिंगला ने विद्यार्थियों को परीक्षा प्रणाली के बारे में जानकारी दी। डॉ. संजय परमार ने विद्यार्थियों को नशीली दवाओं के दुरुपयोग के बारे में जानकारी देते हुए इनके नकारात्मक प्रभावों के बारे में बताया। डॉ. नरेंद्र चौहान ने पुस्तकालय व संचार कौशल के बारे में बताया और शब्दावली बढ़ाने के लिए सुझाव दिए। विभागाध्यक्ष प्रो. सुनील शर्मा ने बताया कि इस श्रृंखला से वर्तमान विद्यार्थियों, पूर्व विद्यार्थियों व उद्योग के विशेषज्ञों के बीच नेटवर्किंग के अवसर मिलेंगे।