जीयू के इंजीनियरिंग विभाग द्वारा एक्सपर्ट टॉक आयोजित
गुरूग्राम, गिरीश सैनी। गुरुग्राम विवि के इंजीनियरिंग विभाग द्वारा आयोजित एक्सपर्ट टॉक में श्री विश्वकर्मा स्किल यूनिवर्सिटी, पलवल के कुलपति डॉ. राज नेहरू ने बतौर मुख्य वक्ता शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता जीयू कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने की।
डॉ राज नेहरू ने अपनी पुस्तक 'अहं शिवम्' के विषय उच्चतर आत्म जागरूकता और आत्म प्रबंधन की ओर परिवर्तनकारी यात्रा के विद्यार्थियों के जीवन पर पड़ने वाले प्रभाव पर अपने विचार साझा करते हुए कहा कि इस विषय को विद्यार्थियों को अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए। इससे उन्हें अच्छे निर्णय लेने और कामकाजी संबंधों को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी।
कुलपति प्रो दिनेश कुमार ने डॉ. राज नेहरू द्वारा लिखित कश्मीर शैव दर्शन पर आधारित 'अहं शिवम्' पुस्तक की सराहना की। इस दौरान इंजीनियरिंग विभाग के लगभग 200 विद्यार्थी मौजूद रहे।