हिंदू कॉलेज में कॉपीराइट पर विस्तार व्याख्यान आयोजित
रोहतक, गिरीश सैनी। लाल हिंदू कॉलेज में आईक्यूएसी एवं आईपीआर सेल के संयुक्त तत्वावधान में प्राचार्य डॉ अनिल कुमार तनेजा की अध्यक्षता में कॉपीराइट नैतिक विचार विषयक विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया गया।
बतौर मुख्य वक्ता, एमडीयू के सेंटर ऑफ़ आईपीआर सेल के निदेशक प्रो हरीश दूरेजा ने शिरकत की। आईपीआर सेल संयोजिका डॉ सुमन रानी ने मुख्य वक्ता का परिचय दिया। संयोजिका, आईक्यूएसी सेल डॉ रश्मि छाबड़ा ने स्वागत संबोधन किया।
मुख्य वक्ता ने प्रो हरीश दूरेजा ने कहा कि जब हम कोई नवीन कार्य या अविष्कार अपने दिमाग या बुद्धि से करते हैं तो उसे बौद्धिक संपदा कहा जाता है। उन्होंने विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से कॉपीराइट के प्रत्येक पहलु से अवगत कराया। विद्यार्थियों ने कॉपीराइट और बौद्धिक संपदा अधिकारों से संबंधित प्रश्न भी पूछे।
डॉ दीप्ति ने आभार प्रदर्शन किया। इस दौरान डॉ. नीलम, डॉ. चंदना जैन, डॉ. नीतू अनेजा, डॉ. पिंकी, प्रतिभा, डॉ. सविता देवी, रितु लोहान आदि मौजूद रहे।