साइबर अपराध पर विस्तार व्याख्यान आयोजित

साइबर अपराध पर विस्तार व्याख्यान आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय गौड़ ब्राह्मण शिक्षण महाविद्यालय में लीगल लिटरेसी प्रकोष्ठ के तत्वावधान में "साइबर अपराध, ठगी एवं इससे बचने के उपाय" विषय पर एक विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया गया। बतौर वक्ता, विनय ने कहा कि आजकल प्रत्येक व्यक्ति ज्यादातर काम ऑनलाइन ही करता है। लेकिन बिना प्रमाणिकता जाने विभिन्न ऑनलाइन प्लेटफार्म इस्तेमाल किए जाते हैं, जिससे हमारी जानकारी चोरी होने का खतरा बना रहता है।

 

उन्होंने ऐसी किसी भी ठगी से बचने के उपाय भा साझा किए। कार्यक्रम संचालन डॉ मोना मल्होत्रा ने किया। इस दौरान डॉ सोन किरण, डॉ रानी, पूनम अत्री, पूनम देवी, राखी आदि मौजूद रहे।