फ्रॉड बैंकिंग एंड इन्फ्लेशन इम्पैक्ट विषयक विस्तार व्याख्यान आयोजित
रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय लालनाथ हिंदू कॉलेज में आइक्यूएसी तथा वाणिज्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में “फ्रॉड बैंकिंग एंड इन्फ्लेशन इम्पैक्ट” विषयक विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ अनिल कुमार तनेजा ने कहा कि आज के डिजिटल युग में सभी फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन फोन के माध्यम से किए जाते हैं। इस दौरान हमें सावधानी बरतनी चाहिए।
बतौर मुख्य वक्ता, अरुण सैनी ने विद्यार्थियों को गेमिंग एप, लोन एप, एटीएम क्लोनिंग के माध्यम से हो रही फ्रॉड बैंकिंग की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन करते वक्त पूरी सजगता बरतने की बात कही। वक्ताओं मनीषा, वेंकटेश, अमित, उदित व मनजीत ने भी अपने विचार साझा किए। मंच संचालन डॉ दीप्ति शर्मा ने किया। आईक्यूएसी संयोजिका डॉ रश्मि छाबड़ा ने आभार व्यक्त किया। /12/09