जनरल ट्रेंड्स इन लॉ विषयक विस्तार व्याख्यान आयोजित

जनरल ट्रेंड्स इन लॉ विषयक विस्तार व्याख्यान आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय गौड़ ब्राह्मण शिक्षण महाविद्यालय के लीगल लिटरेसी प्रकोष्ठ के तत्वावधान में जनरल ट्रेंड्स इन लॉ विषय पर एक विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य वक्ता सीडीएलयू सिरसा के डीन फैकल्टी ऑफ लॉ प्रो. अशोक कुमार मक्कड़ ने शिरकत की। प्राचार्या डॉ महाश्वेता एवं स्टाफ सदस्यों ने पौधा भेंट कर मुख्य वक्ता का स्वागत किया।

 

प्रो. अशोक कुमार मक्कड़ ने जीवन के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षा, व्यापार, नौकरी, राजकीय या निजी किसी भी तरह का क्षेत्र हो, कानून के दायरे में आते हैं, इसलिए हर नागरिक को अपने देश के कानूनी एवं संवैधानिक मामलों की जानकारी होनी जरूरी है। उन्होंने बीएड के विद्यार्थियों के साथ कॉपीराइट, प्लेजरिज्म, शोध पत्र लेखन, बुक राइटिंग आदि के बारे में विस्तृत चर्चा की। उन्होंने पुलिस डिफेंस, सेल्फ डिफेंस, प्राइवेट डिफेंस, राइट टू प्राइवेसी, फर्स्ट इन्फॉर्मेशन रिपोर्ट आदि के बारे में भी बात की। अंत में उन्होंने विद्यार्थियों की कानून से जुड़ी शंकाओं का भी निवारण किया। कार्यक्रम संचालन डॉ विनोद कुमार व आभार प्रदर्शन डॉ सविता शर्मा ने किया। इस दौरान डॉ गीता रानी, डॉ मोना मल्होत्रा, डॉ सोन किरण व पूनम अत्री आदि मौजूद रहे।