हिंदू कॉलेज में लॉ ऑफ़ कर्मा पर विस्तार व्याख्यान आयोजित
रोहतक, गिरीश सैनी। लालनाथ हिंदू कॉलेज के महिला प्रकोष्ठ द्वारा प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार तनेजा की अध्यक्षता में - नीड टू फॉलो लॉ ऑफ़ कर्मा विषयक विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य वक्ता डॉ. अजीत राणा व मुख्य अतिथि के रूप में उमा रानी ने शिरकत की।
महिला प्रकोष्ठ संयोजिका एवं कार्यक्रम संचालक डॉ. प्रोमिला यादव ने मुख्य वक्ता एवं मुख्य अतिथि का परिचय दिया। मुख्य वक्ता डॉ. अजीत राणा ने अपने वक्तव्य में लॉ ऑफ़ कर्मा को विभिन्न उदाहरणों से समझाया। मुख्य अतिथि उमा रानी ने विभिन्न उदाहरणों द्वारा मेडिटेशन के महत्व को समझाया और मेडिटेशन का अभ्यास भी कराया।
प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार तनेजा ने लॉ ऑफ़ कर्मा को उदाहरण द्वारा समझाते हुए कहा कि हम अपने कर्म के फल से किसी भी प्रकार से बच नहीं सकते हैं। इस दौरान अनिला बठला, डॉ मीनाक्षी गुगनानी, डॉ अंजू देशवाल, सरयू, शादी लाल विरमानी, पवन, श्वेता एवं सभी शिक्षक एवं गैर शिक्षक वर्ग मौजूद रहा। /(16/03/24)