सांकेतिक भाषा विज्ञान पर विस्तार व्याख्यान आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के सेंटर फॉर डिसेबिलिटी स्टडीज (सीडीएस) में डीआईएसएल और डीटीआईएसएल पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों के लिए- आईएसएल का परिचय और सांकेतिक भाषा विज्ञान विषय पर एक विस्तार व्याख्यान आयोजित किया गया।
सीडीएस इंचार्ज प्रो. प्रतिमा देवी ने प्रारंभ में स्वागत भाषण देते हुए भारतीय सांकेतिक भाषा की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने भाषाई और शैक्षिक अनुसंधान में भारतीय सांकेतिक भाषा के महत्व पर बल दिया। गुरुग्राम की आईएसएल शिक्षिका शीतल कुमार ने बतौर रिसोर्स पर्सन यह व्याख्यान दो संवादात्मक सत्रों में दिया।
इन सत्रों में विद्यार्थियों ने चर्चाओं में सक्रिय रूप से भाग लिया, जिससे व्याख्यान संवादात्मक और समृद्ध बन गया। इस कार्यक्रम में फैकल्टी नीतेश शर्मा, मोहम्मद अली, रणदीप सिंह, मंसूफी अली अंसारी और दीपक ने भाग लिया। प्रो. प्रतिमा देवी ने आभार जताया।