डिकोडिंग बजट विषय पर हिंदू कॉलेज में विस्तार व्याख्यान आयोजित
रोहतक, गिरीश सैनी। लाल नाथ हिंदू कॉलेज के वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में डिकोडिंग बजट विषय पर एक विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता प्राचार्य डॉ अनिल कुमार तनेजा ने की।
बतौर मुख्य वक्ता, हिंदू कॉलेज के पूर्व छात्र सीए चिनार गुलाटी ने शिरकत की। कार्यक्रम संयोजिका डॉ. रश्मि छाबड़ा ने मुख्य वक्ता का परिचय दिया। सीए चिनार गुलाटी ने डिकोडिंग बजट के द्वारा बजट के मुख्य पहलुओं का विश्लेषण करना तथा पुराने व नये टैक्स रेजिम्स और टैक्सेशन ऑन कैपिटल गेन की जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों के सवालों के जवाब भी दिए।
मंच संचालन सहायक प्रोफेसर तन्वी बब्बर ने किया। आभार प्रदर्शन डॉ दीप्ति शर्मा ने किया। इस दौरान डॉ शालू जुनेजा, डॉ राजेश, डॉ नीतू अनेजा, डॉ निधि, डॉ सीमा, रिया वधवा सहित विद्यार्थी मौजूद रहे।