एमकेजेके में योग पर विस्तार व्याख्यान आयोजित

एमकेजेके में योग पर विस्तार व्याख्यान आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी । महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय के योग विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित विस्तार व्याख्यान में आयुष विभाग की योग सहायक पूनम अहलावत ने बतौर वक्ता शिरकत की।   

वक्ता पूनम ने छात्राओं को योग प्रतियोगिताओं के उद्देश्य, विभिन्न स्तरों जैसे अंतर स्कूल, अंतर कॉलेज, अंतर विश्वविद्यालय तथा संघों द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रतियोगिताओं की जानकारी दी। उन्होंने विभिन्न योग प्रतियोगिताओं जैसे मिरर योगासन, ट्रेडिशनल इंडिविजुअल योगासन, आर्टिस्टिक योगासन सिंगल, पेयर, ग्रुप योग, रिदमिक योगासन पेयर और ग्रुप योगासन प्रतियोगिता आदि के बारे में छात्राओं को बताया। सहायक प्रोफेसर संगीता दलाल ने आभार व्यक्त किया। इस दौरान डॉ मुकेश गोयत, ज्योति आर्या, डॉ कुसुमलता, डॉ मनीषा हुड्डा सहित छात्राएं मौजूद रही।