बेसिक ऑफ लॉ एवीडेंस विषय पर विस्तार व्याख्यान आयोजित
रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के विधि विभाग में - बेसिक ऑफ लॉ एवीडेंस विषय पर विस्तार व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इलाहाबाद हाई कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति अजीत सिंह ने बतौर मुख्य वक्ता यह व्याख्यान देते हुए विधि साक्ष्य की मूल बातों पर प्रकाश डाला। न्यायमूर्ति अजीत सिंह ने भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 के बारे में बताते हुए विधि साक्ष्य के विकसित परिदृश्य पर प्रकाश डाला।
विधि विभागाध्यक्ष डॉ. जितेन्द्र सिंह ढुल ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि इस तरह के व्याख्यान विद्यार्थियों के विधि बारे व्यावहारिक ज्ञान में अभिवृद्धि करते हैं। प्राध्यापिका एवं कार्यक्रम की आयोजन सचिव डॉ. प्रदीप लाकड़ा ने कार्यक्रम का संचालन एवं समन्वयन किया। डॉ. ऋषभ यादव तथा डॉ. परविन्द्र ने आयोजन सहयोग दिया। डॉ. राहुल यादव ने आभार जताया। इस दौरान प्राध्यापक डॉ. सत्यपाल, डॉ. जसवंत, डॉ. अनुसूया यादव, डॉ. अंजू, डॉ. अंजलि, डॉ. रेखा, डॉ. अश्विनी, डॉ. जयदेव सहित शोधार्थी एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।