"ओपन डेटा एक्टिविटीज एंड रोल ऑफ लाइब्रेरी" विषय पर विस्तार व्याख्यान आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग द्वारा "ओपन डेटा एक्टिविटीज एंड रोल ऑफ लाइब्रेरी" विषय पर आयोजित विस्तार व्याख्यान में कुरुक्षेत्र विवि, कुरुक्षेत्र के पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग के प्रो. मनोज के. जोशी ने बतौर मुख्य वक्ता शिरकत की।
प्रो. जोशी ने विषय पर चर्चा की और मुख्य रूप से "ओपन डेटा पॉलिसी" के नेतृत्व वाली पहल, एनडीएसएपी-2012 की आवश्यकता और उपयोग तथा पुस्तकालयाध्यक्षों की भूमिका पर विचार रखे। विभागाध्यक्ष डॉ. संजीव कादयान ने स्वागत संबोधन किया। इस दौरान प्रो. निर्मल कुमार स्वैन और डॉ. अनिल कुमार सिवाच सहित विद्यार्थी मौजूद रहे।