भूगोल विभाग में विस्तार व्याख्यान आयोजित

भूगोल विभाग में विस्तार व्याख्यान आयोजित

खानपुर कलां, गिरीश सैनी। भगत फूल सिंह महिला विवि के भूगोल विभाग में दो विस्तार व्याख्यान आयोजित किए गए।

महिला विवि की कुलपति प्रो. सुदेश ने अपने संदेश में आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी। पहले व्याख्यान में गुवाहाटी विवि असम के भूगोल विभाग से डॉ. मधु श्री दास ने बतौर वक्ता "शोध समस्या के चयन और शोध एजेंडा तैयार करने" के विषय पर चर्चा की। उन्होंने शोध के विषय के चयन, साहित्य, नमूना, अध्ययन के तहत क्षेत्र की विशेष समस्याओं, उद्देश्यों, विधियों और विश्लेषण; ग्रंथ सूची और संदर्भ आदि के बारे में विस्तार से बताया।

"कोरोप्लेथ मैपिंग के लिए डेटा ग्रुपिंग विधियां" विषय पर दूसरे व्याख्यान में वक्ता के रूप में गुवाहाटी विवि असम के भूगोल विभागाध्यक्ष डॉ. बिमल के. कर ने विभिन्न प्रकार के डेटा और मैपिंग में उनका उपयोग करने के बारे में  जानकारी दी।

इस कार्यक्रम में एमएससी प्रथम व तृतीय सेमेस्टर की छात्राओं ने भाग लिया। इस दौरान भूगोल विभागाध्यक्षा डॉ. कोकिला मलिक तथा सविता, डॉ. रोमी, वीना, जसमेर कुंडू, नीलम, मोनू सहित सभी संकाय सदस्य एवं छात्राएं मौजूद रही।