हिंदी भाषा में रोजगार के अवसर विषय पर विस्तार व्याख्यान आयोजित
रोहतक, गिरीश सैनी। लालनाथ हिंदू कॉलेज के हिंदी विभाग द्वारा -हिंदी भाषा में रोजगार के अवसर विषय पर विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया गया। विभागाध्यक्षा डॉ. अंजू देशवाल ने विषय की रूपरेखा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारी राष्ट्र भाषा की अत्यधिक लोकप्रियता और बढ़ते अंतरराष्ट्रीय महत्व के साथ-साथ, हिंदी भाषा के क्षेत्र में रोजगार के अवसरों में भी जबरदस्त वृद्धि हुई है।
मुख्य वक्ता विपिन कुमार गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि आज के समय में किसी भाषा या बोली के जीवित रहने के लिए मात्र साहित्य की नहीं, बल्कि उसे व्यवसाय, विज्ञान और रोजगार की भाषा बनाने की भी जरूरत होती है।
डॉ. सुमन रानी ने मुख्य वक्ता डॉ. विपिन गुप्ता का संक्षिप्त परिचय दिया। डॉ. गीता देवी ने धन्यवाद व्यक्त किया। इस मौके पर डॉ रश्मि छाबड़ा, अनिला बठला, डॉ. गीता देवी, डॉ सीमा रानी, किरण देवी, डॉ प्रोमिला यादव, डॉ प्रवीण शर्मा सहित विद्यार्थी मौजूद रहे।